दुर्ग (छत्तीसगढ़)। हर व्यक्ति जिसने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज के 6 महीने पुरे कर लिए वह बूस्टर खुराक के लिए पात्र है। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए एनएसएस बीआईटी दुर्ग के रेड रिबन क्लब ने कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन बीआईटी दुर्ग प्रांगण में किया गया। यह टीकाकरण शिविर की सुबह 11 बजे से ले कर शाम 5 चलाया गया।
एनएसएस बीआईटी के रेड रिबन क्लब दुर्ग द्वारा यह शिविर जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला कलेक्ट्रेट के सहयोग से किया गया। डॉ.जे.पी. मेश्राम -दुर्ग (सीएममो), डॉ सीबीएस बंजारे -(जिला कोविड टीकाकरण अधिकारी) पद्माकर शिंदे- (डीपीएम) निशा सोनी-डीएमसी (यूनिसेफ) इस कार्यक्रम की सफलता एवं आयोजन में पूर्ण रुप से सहयोग किया एवं अपना अहम योगदान दिया। इसमें टीकाकरण हेतु जिला अस्पताल से दो चिकित्सकों की एक टीम आई थी। कार्यक्रम सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को मद्देनजर रखते हुए आयोजित किया गया था।
शिविर में सभी लाभार्थियों का पंजीकरण एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा किया गया, उसके पश्चात उनका टीकाकरण हुआ। एनएसएस यूनिट द्वारा सभी लाभार्थियों के स्वास्थ और साधन का ध्यान रखा गया। कार्यक्रम को सफल बनाते हुए भारी संख्या में लोग बूस्टर खुराक लेने के लिए पहुंचे। इस शिविर में करीब 130 लोगो को बूस्टर डोज लगाए गए। एनएसएस के स्वयं सेवक, बीआईटी दुर्ग के छात्र, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी टीकाकरण कराने पहुंचे। इस शिविर में बूस्टर डोज के अलावा जिन्होंने टीकाकरण पूरा नही किया हो उन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई जाने की भी सुविधा थी। इस पहल से सभी को कोविड टीकाकरण का लाभ मिल पाया।
इससे पूर्व भी एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए शिविर का आयोजन किया है और महामारी के समय में यह कई जागरूकता अभियान चलाएं।
यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब, एनएसएस बीआईटी दुर्ग के नोडल अधिकारी डाॅ. शबाना नाज़ सिद्दीकी निर्देशन में, एवं डाॅ. अरुण अरोरा (संचालक बीआईटी, दुर्ग) तथा डाॅ. एम के गुप्ता (प्रचार्य, बीआईटी, दुर्ग) के सहयोग से किया गया एवं स्वयं सेवक हर्ष, कृतिका, हिमांशु, सौम्या, श्रेया, ऋषभ, देवप्रकाश, वीयशु, श्रुति , वल्पी, अनुभा, प्रशांत, गौरव, वासु, कमल, प्रीति ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्य किया।