दुर्ग (छत्तीसगढ़) । अब सीआईएसएफ का जवान बनने के लिए मुन्नाभाई भी पहुंचने लगे है। इसका खुलासा ग्राम उतई के सीआईएसएफ केंप में हुआ है। यहां जवानों की जारी भर्ती प्रक्रिया में 32 संदिग्धों को चिंहित किया गया है। इन पर लिखित परीक्षा में अन्य के शामिल होने और फिजिकल टेस्ट में किसी दूसरे के शामिल होने का शक है। उतई के सीआईएसएफ केंप में महिने भर जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहले लिखित परीक्षा हुई थी। जिसमें सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के बुलाया गया था। फिजिकल टेस्ट के दौरान यह बात सामने आई कि लिखित परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों से अलग युवक फिजिकल टेस्ट दे रहें है। लगभग 32 युवक इसमें शामिल पाए गए हैं। इन युवकों की विभागीय स्तर पर पडताल की जा रही है। हालांकि मामलें की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।