फिर फाइटर प्लेन के कॉकपिट में नजर आएगें जाबांज अभिनंदन

मिग-21 बायसन से पाकिस्तान के फॉइटर प्लेन एफ-16 को ध्वस्त करने वाले जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन जल्द ही एयर फोर्स के लिए मिग-21 विमान को उड़ाएगें। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगामी 10-12 दिनों में वे विमान की कॉकपिट में बैठकर सेना की सेवा फिर से प्रारंभ करेगें। वहीं विंग कमांडर वर्थमान को भारतीय वायुसेना ने वीर चक्र से सम्मानित किए जाने की सिफारिश की है।

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में स्थित जैश ए मोहम्मद के आंतकी ठिकानों को ध्वस्त करने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। वायुसेना के इस हमलावर दस्तें में विंग कमांडर अभिनंनदन वर्थमान (36 वर्ष) भी शामिल थे। अभिनंनदन ने अपने मिग-21 बायसन जेट से पाकिस्तान के एफ-16 जेट को मार गिराया था। इसी दौरान अभिनंदन का प्लेन क्रेश हो गया और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें 27 फरवरी को पकड़ लिया था। पाकिस्तान द्वारा अभिनंदन को 1 मार्च को रिहा कर दिया गया था। इस दौरान वे चोटिल भी हो गए थे। उनका उपचार भारतीय वायुसेना के बैंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन में चल रहा था। सूत्रों के अनुसार अभिनंदन को मेडिकल संस्थान द्वारा पूर्णरुप से स्वस्थ्य घोषित कर दिया गया है और फिर से लडाकू विमान उड़ाने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसी संभावना है कि अगले 10-12 दिनों में अभिनंनदन फिर से सेना के मिग-21 के कॉकपिट में नजर आएगें। वहीं भारतीय वायु सेना ने उन्हें वीर चक्र को प्रतिष्ठित युद्ध वीरता पदक से सम्मानित करने की सिफारिश की है। परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र तीसरा सर्वोच्च वीरता पदक है।

You cannot copy content of this page