अब नहीं बख्शे जाएगें आवारा घूमने वाले पशुओं के मालिक

शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के खिलाफ निगम प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तिायर किया है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखे। साथ ही चेतावनी दी है कि आवारा घूमते पाए जाने पर मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने शहर में आवारा घूमने वाले पशुओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इन पशुओं को पकडऩे और उनके मालिकों की जानकारी सूचीबद्ध करने का आदेश विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया है। आयुक्त के निर्देश का पालन करते हुए विभागीय कर्मचारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया और 19 आवारा पशुओं को अपने कब्जें में लिया। इन पशुओं को पुलगांव के समीप जीरो वेस्ट सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही पकड़े गए पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने पत्र लिखने का आदेश आयुक्त ने दिया है।
गौठान का लिया जायजा
आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने पुलगांव में निर्माणाधीन गौठान का भी अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में पशुओं के लिए पर्याप्त पानी और चारा की पर्याप्त व्यवस्था रखने निर्देश दिये। यहां साफ-सफाई के मद्देजनर बनाए गए चबूतरा व पाथवे के ढलान का विशेष ध्यान रखने निर्माण एजेंसी को दिया।