दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार को उनके भिलाई 3 स्थित निवास में छग पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव के. नागभूषण ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 15 से 21 सितम्बर को न्यू फाउन्डलैण्ड कनाडा मे आयोजित कॉमनवेल्थ अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने हेतु भारतीय टीम मे मोहन कुमार का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने मोहन कुमार ने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहयोग की मांग की। मोहन ने बताया कि पावर लिफ्टिंग फेडरेशन ने चयन पत्र जारी करते हुए फेडरेशन मे 2 लाख 40 हजार रूपए जमा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहन कुमार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं अन्य खिलाड़ी व तुलसी साहू उपस्थित थी।