दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की समीक्षा बैठक में समझाइश के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। अपराधों पर रोक लगाने, नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने तथा जागरूक करने थाना क्षेत्रों में पुलिस-चौपाल आयोजित किए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके पहले चरण के तहत पाटन अनभाग क्षेत्र के 7 स्थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। इस पुलिस-चौपाल के लेकर नागरिकों में काफी उत्साह भी देखा गया।
पुलिस-चौपाल अभियान की शुरुआत दुर्ग रेंज आई बीएन मीणा के निर्देशन एवं एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के आदेश पर प्रारंभ की गई है। जिसके तहत आज पाटन अनुविभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘पुलिस चौपाल’ लगाई गई। एएसपी रूरल अनंत कुमार के नेतृत्व में पाटन, अमलेश्वर, उतई, रानीतराई, जामगांव आर, अंडा, मचंदूर के ग्रामीणों को जागरूक करने के दिशा में “पुलिस चौपाल” आयोजित की गई। जिसमें स्वयं एसडीओपी देवांश सिंह राठौर एवं पाटन, उतई, अमलेश्वर, रानीतराई, अंडा, जामगांव-आर, मंचादुर के थाना प्रभारियों के साथ जवानों ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को आयोजन के उद्देश्यों को बताया।
पुलिस-चौपाल के माध्यम से हजारों लोगों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों को कानून संबंधी जानकारी दिए एवं यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां, महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में अभिव्यक्ति ऐप की महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई।
पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों तक संपर्क बनाए जाने के इस माध्यम के प्रयास को ग्रामीणों ने बहुत सराहा है, ग्रामीणों के अलावा महिला स्व-सहायता समूह, एवं ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किए एवं पुलिस एवं आम जनों की बीच की दूरी को खत्म करने ‘पुलिस चौपाल’ के आयोजनों से पुलिस पर विश्वास एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस का डर होने के बात साझा की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन उपरांत पाटन अनुविभाग सहित दुर्ग जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस-चौपाल के कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।