स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय की घोषणा विद्यार्थियों के हित में सराहनीय पहल : सोनू साहू

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श कॉलेज खोले जाने की घोषणा का एनएसयूआई ने स्वागत किया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को सराहनीय बतातें हुए इसे छात्र हित में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के समक्ष उच्च शिक्षा के लिए भटकाव की स्थिति समाप्त होगी और कम खर्च में अपने परिवार के समीप ही वे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

जारी वक्तव्य में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा स्तर के गुणवत्ता में सुधार का कार्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में हायर स्टडी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध रूप से इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि महाविद्यालय खोलने का सबसे ज्यादा लाभ दुर्ग भिलाई के छात्रों को होगा। यहां पर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहले ही ज्यादा है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए महानगरों का पलायन करना पड़ता है। अब यह पलायन पूर्ण रूप से रुक जाएगा। साथ ही अब बहुत से ऐसे अभिभावक जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें एजुकेशन लोन जैसे आर्थिक भार उठाना पड़ा था, वे छात्र अब यही पर रह कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से शुरू हो जाएंगे वर्तमान में प्रयोग के तौर पर रायपुर में एक महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महाविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के खुलने से छत्तीसगढ़ के छात्रों को सिर्फ भारत नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य स्तर के पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए उच्च कुशलता एवं मनोबल प्राप्त कर सकेंगे। विश्व एवं देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार के अवसरों में छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं की भागीदारी बढ़ेगी और आगामी भविष्य के लिए यहां के विद्यार्थियों को बेहतर माहौल प्राप्त होगा।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय के लिए खोले जाने के निर्णय के लिए एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बहुत बहुत धन्यवाद आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खुलेंगे आगामी 3 साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज प्रारंभ किए जाएंगे वर्तमान में राज्य में इंग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय एक भी नहीं होने के कारण राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए महानगरों के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ रहा है।