मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां अभिनेता अपनी निजी जिंदगी की एक नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं, वहीं वह अपने वर्कफ्रंट पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। वह एक तरफ अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, दूसरी तरफ ऋतिक अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘कृष’ के अगले पार्ट को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं।
पिछले साल हुई फिल्म की घोषणा के बाद से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। सिनेमप्रेमी इसके बारे में हर चीज जानने के लिए काफी उत्सुक हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में ‘कृष 4’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे सुनने के बाद इसके प्रशंसक काफी खुश हो जाएंगे।
‘कृष 4’ के प्लॉट को समझाने के साथ-साथ रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि निर्देशक राकेश रोशन इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में वह फिल्म के अहम हिस्सों की स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने के बाद ही इसकी कास्टिंग पर काम शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं ‘कृष 4’ में ऐसे-ऐसे एक्शन सीन्स होने वाले हैं, जो पहले कभी भी किसी ने नहीं देखे होंगे। ऋतिक रोशन ने साल 2006 में आई ‘कृष’ के 15 साल पूरे होने की खुशी में सोशल मीडिया के जरिए ‘कृष 4’ का एलान किया था। एलान करने के लिए अभिनेता ने फैंस के साथ एक वीडियो भी साझा किया था।