रिलीज हुआ ‘रॉकेट बॉयज’ के दूसरे सीजन का टीजर

जिम सर्भ और इश्वाक सिंह, लोकप्रिय सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ के दूसरे सीजन में डॉ होमी जे भाभा और डॉ विक्रम साराभाई के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।पॉपुलर वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ के मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है।

इस सीरीज में जहां जिम सर्भ, प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, इश्वाक सिंह, डॉ विक्रम साराभाई के रूप में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सीरीज के पहले सीजन का प्रीमियर फरवरी में SonyLiv पर हुआ था, जबकि सीजन 2 के इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है।

45-सेकंड के टीजर में 1974 में पोखरण में हुए ऐतिहासिक परमाणु परीक्षण की एक झलक दिखाई जाती है। टीजर की शुरुआत परीक्षण की तारीख 18 मई 1974 और जगह ‘पोखरण’ से होती है। फिर रेगिस्तान का दृश्य दिखाया जाता है, जहां रेत में गाड़ी का पहिया धंसा हुआ है। आचानक से बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज आती है कि “भारत को कोई खतरा नहीं होगा। अब और नहीं। हम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।” इसके तुरंत बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, “इस दिन के बाद, किसी ने भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की।” इसके बाद जिम सर्भ और इश्वाक को डॉ भाभा और डॉ साराभाई के रूप में दिखाया जाता है। इसके साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांध और युवा एपीजे अब्दुल कलाम की झलक देखने को मिलती है।