राज्यपाल सुश्री उइके को मुख्यमंत्री बघेल ने रक्षाबंधन पर उपहार भेजकर दी शुभकामनाएं

रायपुर :राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने मुझे राखी भेजकर जो आत्मीयता और सद्भावना प्रेषित की है, वह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी। 
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आपकी राखी पाकर मुझे और मेरे परिवारजनों को सुखद अनुभूति हुई है। मुझे विश्वास है कि आपका स्नेह और आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहेगा। भाई के रूप में मैं अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल सुश्री उइके को उपहार और मिष्ठान भेजकर उनके स्वस्थ, सुखी और यशस्वी जीवन की कामना की।