रायपुर,राज्यपाल अनुसुईया उइके आज छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज महिला विंग द्वारा आयोजित महासम्मेलन में शामिल हुई। राज्यपाल सह अतिथियों द्वारा समाज के आराध्य सेन जी महाराज के छायाचित्र पर पुष्पार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात राज्यपाल ने सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य हेतु सेन समाज की महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी। राज्यपाल सुश्री उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज की बेटियों ने अपने प्रतिभा के दम पर सभी क्षेत्रों में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। किसी समाज के लिए इससे अच्छी बात क्या होगी कि बेटियों की तरक्की के साथ समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब किसी समाज के लोग उल्लेखनीय कार्य करते हैं तो अन्य लोगों को भी उससे प्रेरणा मिलती है और समाज की आर्थिक व सामाजिक दिशा और दशा में भी सकारात्मक बदलाव आते हैं। सेन समाज इसका बेहतर उदाहरण हैं। राज्यपाल ने कहा कि संगठन में शक्ति निहित होती है और सेन समाज अपनी एकता व संगठन के कारण ही मुख्यधारा में शामिल हो पाया है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि असफलता से जीवन में सीख लेनी चाहिए और अधिक उत्साह से परिश्रम को बढ़ाना चाहिए। सेन समाज के पदाधिकारियों का भी उन्होंने उत्साहवर्धन किया और आगे भी समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सेन समाज के ऐतिहासिक पक्ष का उल्लेख करते हुए समाज में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। विधायक अग्रवाल ने सेन समाज के बारे में बताया कि समाज ने स्वयं को संगठित कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है और प्रदेश भर से आए सेन समाज के लोग और सम्मानित महिलाएं व बच्चियां इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी सेन समाज के योगदान के बारे में बताया और सम्मानित हुई महिलाओं को शुभकामनाएं दी। श्रीमति वीणा सिंह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किये। सेन समाज के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज महिला विंग सुश्री मोना सेन, छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के प्रांताध्यक्ष विनोद सेन, पुनीत सेन, भुवनलाल कौशिक एवं बड़ी संख्या में प्रदेश भर से पहुंचे सेन समाज के लोग उपस्थित थे।