कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, कहा-प्रमाण पत्रों के लिए न भटके छात्र
बलरामपुर 12 जुलाई 2022 संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर विजय दयाराम के. की संवेदनशीलता के कारण कुसमी निवासी विवेक कुमार प्रजापति को तत्काल निवास प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। ज्ञातव्य है कि विवेक कुमार प्रजापति का प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है, निवास प्रमाण पत्र के अभाव में उन्हें प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने में कठिनाई हो रही थी। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने उनके आवेदन पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार कुसमी को निवास प्रमाण पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिया, जिस पर तत्काल अमल करते हुए तहसीलदार कुसमी द्वारा आवेदक का जनदर्शन स्थल पर ही निवास प्रमाण जारी किया गया, जिसे कलेक्टर के द्वारा आवेदक को प्रदाय किया गया। निवास प्रमाण पत्र पाकर विवेक कुमार प्रजापति ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। जनदर्शन में राज्य शासन के मंशानुरूप लोगों के परेशानियों को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अधिकारियों से आमजनता को अनावश्यक परेशान न करते हुए उनके आवेदनों को गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में आज कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से स्कूल में गुणवत्ता विहिन भोजन देने, भूमि कब्जा दिलाने, लोक सेवा केन्द्र की लाइसेन्स प्रदान करने, आंख की इलाज के संबंध में, जिगड़ी संकुल संगठन को मदरसा संकुल के लिए नहीं देने, जाति प्रमाण पत्र जारी करने, भू-अर्जन तैयार कर मुआवजा राशि प्रदान करने, स्कूल निर्माण गलत खसरा नम्बर में होने से सुधार करवाने, वनभूमि पट्टा, निजी आवास निर्माण हेतु सहयोग प्रदान करने, हल्का पटवारी द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान करने, आर्थिक सहायता, बंदोबस्त के दौरान हुई गलती को सुधार करवाने, अवैध अहाता निर्माण पर रोक लगाने, भूमि वापसी के संबंध में, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार पर्यवेक्षक की मानदेय रोके जाने के संबंध में, जमीन विवाद, भूमि की अवैध कब्जे पर दावा-आपत्ति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति नहीं होने, ग्राम सभा में पंचायत सचिव द्वारा कोई सूचना नहीं देने, शासकीय उद्यान में नियमित रोजगार उपलब्ध कराने, शौचालय निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने, सर्पदंश से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को सहायता राशि नहीं मिलने, ऋण पुस्तिका का द्वितीय प्रति प्राप्त करने, पशुहानि की मुआवजा राशि नहीं मिलने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।