सोसायटी पंजीकरण प्रकरणों की सुनवाई में शामिल हुए उद्योग मंत्री लखमा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। उद्योग एवं वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा द्वारा आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य के विभिन्न सामाजिक शैक्षिक एवं अन्य संस्थाओं के पंजीयन संबंधित प्रकरणों में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत करीब 11 प्रकरणों में सुनवाई की गई। लखमा ने अपील प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर विवादों के समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।