दुर्ग निगम क्षेत्र में मोतियाबिंद के मरीजों का होगा सर्वे, पंजीयन बाद अभियान चलाकर किया जाएगा आपरेशन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्ग दर्शन मे 22 मार्च से दुर्ग नगर निगम के सभी 60 वार्डाें में मोतियाबिंद के मरीजों का सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है। सर्वे में ऐसे व्यक्ति जिन्हें दोनों आंखो से 3 मीटर की दूर से दिखाई नही देता है, उन्हें चिंहित किया जाएगा। इसके लिए नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने दुर्ग नगर निगम के सभी मितानिन प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।

मितानिन प्रशिक्षक अपने क्षेत्र में कार्यरत मितानिन को घर -घर दस्तक देकर जिनकी उम्र 45 वर्ष से उपर हो जिनको दोनो आंख में किन्ही कारणो से दिखाई नही देता हो ऐसे मरीजों को मितानिन द्वारा पंजीयन किया जावेगा। जिन्हे नेत्र सहायक अधिकारियो द्वारा जांच कर मोतियाबिंद के मरीजो की सूची तैयार कर जिला चिकित्सालय दुर्ग एवं सिविल अस्पताल सुपेला में आपरेशन किया जावेगा। मरीजो की सूची में संख्या के आधार पर जिले के चिकित्सालय दुर्ग के डॉ बी.आर. कोसरिया, डॉ संगीता भाटिया, डॉ अल्पना अग्रवाल, एवं सिविल अस्पताल सुपेला में डॉ. बी.एन. वाहने एवं ओटी स्टाफ के सहयोग से कार्य योजना तैयार कर मोतियाबिंद आपरेशन किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम ने आम जनता से अपील है कि सर्वे कार्य में सहायोग प्रदान करे जिससे नगर निगम क्षेत्र दुर्ग को मोतियाबिंद मुक्त किया जा सके।