नशे के सौदागरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने चलाया अभियान, 6 गांजा तस्कर पकड़ाए, 6.16 लाख रुपए की नगदी जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर प्रारंभ आपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। नारकोटिक्स सेल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 6 गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े है। जिनमें दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों के कब्जें से लगभग 6 किलो गांजा और बिक्री से हासिल 6 लाख 16 हजार रुपए की रकम बरामद की गई है।

एसएसपी मीणा के निर्देश पर नारकोटिक्स सेल द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में संयुक्त रूप से दबिश दी गई। इस दबिश में भिलाई केंप-1 निवासी बीरो बाई (55) के कब्जें सै एक किलो 103 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री से हासिल रकम 5 लाख 76 हजार 350 रुपए नगदी जब्त की गई। केंप-2 से एक अपचारी बालक को पकड़ा गया, जिसके कब्जें से 350 ग्राम अवैध रूप से संग्रहित गांजा बरामद किया गया। नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा में दी गई दबिश में राजकुमार ठाकुर (50) टीम के हत्थे चढ़ा, जिसके कब्जें से 928 ग्राम गांजा और 580 रूपए की नगदी जब्त की गई। दुर्ग थाना क्षेत्र के सारथी पारा (मठपारा) निवासी मनीषा सारथी उर्फ बिन्नी (23) के पास से 1.22 किलो गांजा जब्त किया गया। धनोरा निवासी महेन्द्र टंडन (22) के कब्जें से एक किलो गांजा व 16 हजार रुपए की नगदी रकम जब्त की गई। वही मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक निवासी भरत तिवारी (65). के कब्जें से एक किलो 308 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।