नेशनल वोटर अवरनेस कांटेस्ट : 5 श्रेणी में होगी प्रतियोगिता, विजेता प्रतिभागी को मिलेगा पुरूस्कार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए समस्त नागरिकों के लिए माइ वोट इज माइ फ्यूचर, पावर ऑफ वन वोट शीर्षक पर नेशनल वोटर अवरनेस कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। 15 मार्च को यह आयोजन 5 श्रेणियों में क्विज कांटेस्ट विडियो मेकिंग कांटेस्ट, पोस्टर डिजाईन कांटेस्ट, सांग कांटेस्ट एवं स्लोगन कांटेस्ट में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता को voter-contest@eci.gov.in ई-मेल आई.डी. पर भारत निर्वाचन आयोग को सीधे प्रेषित कर सकते हैं। प्रतियोगिता का लिंक जिला निर्वाचन कार्यालय की वेबसाईड durg.gov.in पर भी उपलब्ध है।

प्रतियोगिता के संबंध में वेबासाईड durg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठियां के साथ voter-contest@eci.gov.in पर मेल करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की पंजीकरण कराना होगा। सभी प्रविष्ठियां 15 मार्च तक ई-मेल आईडी voter-contest@eci.gov.in भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता की श्रेणी
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के भाग के रूप में 5 श्रेणी निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, विडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल है।