पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला सम्मान, कई अनसुलझे मामलों के खुलासे में रही भूमिका

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के बहुचर्चित व अनसुलझे अपराधिक मामलों का खुलासा करने में विशेष भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का आज सम्मान किया गया। एसएसपी बीएन मीणा ने मामलों को सुलझाने में लग्न व अपनी सूझबूझ का परिचय देने वाले कर्तव्यनिष्ठों को सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एसएसपी की इस अभिनव पहल से विभाग अधिकारी व कर्मचारियों में काफी हर्ष व उत्साह परिलक्षित हुआ।

विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का यह आयोजन सिविक सेंटर स्थित सीए बिल्डिंग के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों, संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी, ब्लाइंड मर्डर, चर्चित मामलों को सुलझाने में महती भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को एसएसपी बीएन मीणा ने सम्मानित किया। इसके साथ ही साइबर सेल, पिंक गस्त व रक्षा टीम के द्वारा करने वाले कार्य, सीसीटीएनएस के अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीजों की जीवन रक्षा में सराहनीय कार्य करने वाले यातायात विभाग में पदस्थ जवानों के साथ सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने वाले डायल 112 ईआरवी में तैनात कर्मचारियों व पुलिस लाइन में तैनात जवानों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उज्जवल भविष्य एवं आगे भी बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी गई ।
सम्मान समारोह में नगरी निकाय चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर , सउनि नंदू यादव, सउनि अजय सिंह एवं सिविल टीम के जवानों, थाना पुरानी भिलाई के ब्लाइंड मर्डर में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने पर उप निरीक्षक दुर्गेश वर्मा, सउनि राजेश पांडे एवं अन्य जवानों, थाना मोहन नगर के अंधे कत्ल के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि किरेंद्र सिंह एवं टीम, थाना मोहन नगर में हुई एसबीआई ठगी के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक पवन देवांगन, उप निरीक्षक व्यास सिंह परमार, उप निरीक्षक पूरन दास, सउनि अशोक साहू सहित संपूर्ण टीम, रक्षा टीम के प्रभारी संगीता मिश्रा एवं टीम, ईआरवी में तैनात कर्मचारियों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु कुल 7 जवानों को, चर्चित मामले शिवांग चंद्राकर हत्याकांड के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि अजय सिंह, राधेलाल वर्मा, नरेंद्र सिंह राजपूत, समित मिश्रा एवं टीम, मोहन नगर में लूट के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए धर्म सिंह मंडावी, सउनि वीरेंद्र सिंह प्रमोद सिंह एवं टीम को इस मौके पर प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्रदान किया गया।