दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के जनपद पंचायत दुर्ग, पाटन, धमधा में रिक्त सरपंच और पंच का निर्वाचन किया जाना है। इस संबंध में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशील हो गई है।
पंचायत उप निर्वाचन संपन्न होने तक अधिकारी कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित किया गया है। जारी आदेशानुसार निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्युटी लगाई जाती है। निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक कोई भी अधिकारी-कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।