राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त सर्चिंग टीम ने यहां के जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक, घातक हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया है। बता दें कि राजनांदगांव में डीआरजी व आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी परेवा व परवीडीह के जंगलों व पहाड़ी में सर्चिंग पर निकली थी। संयुक्त पार्टी ने परेवा व परवीडीह के बीच जंगल मे 51 एमएम मोर्टार, 8 सेल, 1 डेटोनेटर, 12 बोर खाली खोखा, वायर, चाकू, 2 बैटरी चार्जर व अन्य सामान ज़ब्त किया।
