नई दिल्ली। किसानों ने एक साल से अधिक समय से चल रहा अपना आंदोलन ख़त्म करने का ऐलान किया है। 11 दिसंबर से किसान वापसी शुरू कर देंगे। आंदोलन खत्म करने के बाद 15 दिसंबर को किसान नेता अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे। 15 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली में फिर बैठक करेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार के दूसरे प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सहमति बनने के बाद किसानों के आंदोलना खत्म होने भी उम्मीद बंधी थी। केंद्र की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसानों ने स्वीकार कर लिया गया है। सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान अलग-अलग राज्यों में हुई एफआईआर को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की बात भी मान ली है।
