तमिलनाडु में सेना का चॉपर क्रेश, जनरल रावत की पत्नी मधुलिका सहित 13 की मौत की पुष्टि, डीएनए से होगी शवों की पहचान

नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरि में भारतीय वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें चीफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका की भी शामिल है। इस बात की पुष्टि वायुसेना ने की है। दुर्घटना में बरामद शवों के अत्याधिक जले होने कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है शवों का डीएनए टेस्ट के माध्यम से पहचान की जाएगी। वहीं जनरल विपिन रावत के 80 प्रतिशत झुलसे जाने की खबर सामने आई। जिसके बाद देर शाम उनके निधन की खबर आई। वायुसेना ने विपिन रावत के नहीं रहने की पुष्टि की है।

इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनरल विपिन रावत के निवास पहुंचे और वहां कुछ देर रुक कर उनके परिजनों से मुलाकात की। जिससे किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही थी।
भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इस हेलीकॉप्‍टर में थे। उन्‍होंने आज सुबह दिल्‍ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी। ट्वीट में कहा गया है, ‘वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।’
दुर्घटना की सबसे पहले जानकारी दोपहर 12.20  बजे मिली। केटेरी गांव के ग्रामीणों से डिफेंस एस्‍टेब्लिशमेंट को यह जानकारी दी। एमआई सीरीज के हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद यह नील‍गिरी में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। यह वेलिंगटन डिफेंस एस्‍टेब्लिशमेंट की ओर बढ़ रहा था। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है, लेकिन जंगली इलाका होने की वजह से इसमें मुश्किलें आ रही हैं। स्‍थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों द्वारा बॉडीज को ले जाया जा रहा है।