समर्थन मूल्य पर धान खरीदी : किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में खुलेंगे 16 नवीन खरीदी केन्द्र

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों-कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 16 नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस आदेश का आशय जारी कर दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा एक और जारी आदेश में पूर्व में जारी नवीन धान खरीदी केन्द्र को आंशिक संशोधन करते हुए पुनः नवीन धान खरीदी केन्द्र का नाम जारी किया गया है।

धान उपार्जन के लिए खोले गए नवीन खरीदी केन्द्रों में- उत्तर बस्तर कांकेर जिला के विकासखण्ड कोयली बेड़ा अंतर्गत चांदीपुर और उदनपुर, बेमेतरा जिला के विकासखण्ड बेरला के अंतर्गत कुमही(खर्रा), दुर्ग जिला के विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत जंगलपुर और मदराली तथा कांकेर जिला के विकासखण्ड चारामा के रानीडोंगरी व विकासखण्ड भानुप्रतापुर के बारवी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। इसी प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के विकासखण्ड रामचंद्रपुर अंतर्गत बगर्रा, बालोद जिला के विकासखण्ड गुण्डरदेही अंतर्गत खुंटेरी (भट) और रूदा, राजनांदगांव जिला के विकासखण्ड जोरातराई(म), बस्तर जिला के विकासखण्ड अंतर्गत सालेमेटा, नारायणपुर जिला के विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत चांदागांव, कोरिया जिला के विकासखण्ड खडगंवा अंतर्गत रतनपुर, कोण्डागांव जिला के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत कोपरा और महासमुंद जिला के विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत तरेकेला में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
जिन स्थानों पर मंडल-उपमंडी प्रांगण उपलब्ध है, उनका उपयोग धान खरीदी के लिए किया जाए। धान खरीदी के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाए, जहां पर्याप्त समतल एवं ऊंची भूमि उपलब्ध हो। नीची अथवा गड्ढे वाले भूमि का चयन न किया जाए। केन्द्रों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य की व्यवस्था समितियों द्वारा की जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने हेतु कम्प्यूटर सेट, दो प्रिंटर, यूपीएस और 2 के.व्ही.ए. जनरेटर की व्यवस्था विपणन संघ द्वारा किया जाए। धान की नमी मापने हेतु आर्द्रतामापी यंत्र, पॉलीथान कव्हर, डनेज मटेरियल की व्यवस्था समिति द्वारा की जाए और खरीदी केन्द्र में धान बिक्री हेतु निकटस्थ ग्रामों का निर्धारण संबंधित जिला के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
वही राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्वीकृत धान खरीदी केन्द्रों में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन केन्द्रांे की सूची जारी की गई है इनमें-उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड चारामा अंतर्गत गोडपाल में स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसे आंशिक संशोधन करते हुए विकासखण्ड दुर्गकोंदल के गोडपाल को केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड माकड़ी के रांधना में नवीन धान खरीदी केन्द्र स्वीकृत किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए विकासखण्ड माकड़ी के बरकई को नवीन धान खरीदी केन्द्र बनाया गया है।