जाने-माने बिजनसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बड़ी है। हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं। लोगों को उनकी हर पोस्ट काफी पसंद आती है और लोग बढ़कर उनकी तारीफ भी करते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता बारिश में भीग रहा है, तो एक गार्ड अपनी छतरी के नीच उसे बैठा लेता है और खुद भी उसके साथ छतरी लगाकर बैठ जाता है। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस तस्वीर से हमें ये सीख मिलती है कि इंसान हो या जानवर हमें सभी की मदद करनी चाहिए।
लोगों के दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने एक बेहद दिलचस्प सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- खुशबू हमेशा उस हाथ में रहती है जो गुलाब देता है. दयालु बनें… फोटो में आप देखिए कैसे गार्ड कुत्ते के ऊपर अपनी छतरी लगाकर उसके पास ही बैठा है ताकि कुत्ता बारिश में भीगने से बच सके।