रायपुर (छत्तीसगढ़)। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी 170 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड बैंक की स्थापना का फैसला लिया है।
जारी ट्वीट में उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लड बैंक में 28,60,000 रु की लागत के उपकरण व उपयोगी वस्तुओं की खरीद के लिए स्वीकृति दे दी गई है। प्रदेश में 170 नए ब्लड बैंकों की स्थापना से राज्य की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी मजबूत होंगी। इस सुविधा से मरीजों व उनके प्रियजनों को खून की आवश्यकता पड़ने पर धन और समय की बचत होगी। राज्य सरकार और @HealthCgGov प्रदेशवासियों को उच्च्तम स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबध्द है।

