समाज रत्न दाऊ उत्तम साव की पुण्यतिथि : स्मृति सम्मान समारोह में सीएम साथ गृहमंत्री होंगे शामिल

उतई/दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला साहू संघ, एवं तहसील साहू संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रथम अध्यक्ष समाज रत्न स्व. दाऊ उत्तम साव की पुण्यतिथि पर 14 सितंबर को “दाऊ उत्तम साव पुण्य संस्मरण दिवस एवं स्मृति सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे और अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष राजेश साहू करेंगे। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी और वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र साहू उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज जिला साहू संघ, दुर्ग सहित तहसील अध्यक्ष, स्थानीय पदाधिकारियों और नगर पंचायत के पार्षदों ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों को समाज की महान विभूति/समाज रत्न स्व.दाऊ उत्तम साव, स्व. पतिराम साव, स्व. डॉ. मनराखन लाल साहू, स्व.दाऊ रामचरण साहू, स्व. ताराचंद साहू और स्व. दाऊ त्रिलोचन साहू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसएसपी बद्री नारायण मीणा, एएसपी अनंत साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, एसडीएम विनय पोयाम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति की संभावना के कारण पार्किंग स्थल सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला साहू संघ अध्यक्ष राजेश साहू, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल साहू, कार्यकारी जिला अध्यक्ष यतीश साहू, तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष अश्वनी साहू, नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी, प्रेम लाल साहू, जगदीश दीपक, भीखम हिरवानी, उतई टीआई मोनिका नवी पांडेय, प्रह्लाद वर्मा, किशन हिरवानी, रोहित साहू, तुलुराम साहू, सुमंत साहू, हिमांचल साहू, खिलावन साहू, गुलाब साहू, ऋषि साहू, छंगा साहू, नंदकुमार गजपाल, राधेलाल साहू, लक्ष्मण साहू, लखन साहू, अमरचंद साहू, शुभम बम्भोले, टिकेंद्र साहू, डॉ सुमन साहू सहित अन्य उपस्थित थे।