टोक्यो पैरालिंपिक : गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास पहुंचे फायनल में, कल खेलेंगे गोल्ड के लिए

नई दिल्ली। यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे। बैडमिंटन की एसएल4 क्लास में सुहास का मुकाबला टॉप रैंकिंग खिलाड़ी फ्रांस के लुकास माजूर से होगा. 
वर्ष 2007 बैच के आईएएस सुहास एल.वाई. प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ खेल में भी दिलचस्पी रखते हैं। वे बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का झंडा बुलंद किया है। वर्ष 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

अब टोक्यो पैरालंपिक के फाइनल में पहुंच जाने पर उनके परिवार ने बहुत खुशी जताई है। उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने कहा, ‘देश के लिए पैरालंपिक में खेलना उनका सपना था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी के कीमती क्षण समर्पित कर दिए। उन्होंने कहा, ‘सुहास एल.वाई. की इस कामयाबी का श्रेय केवल उनकी मेहनत को जाता है।
बता दें कि ऋतु सुहास भी अपने पति की तरह एक प्रशासनिक अधिकारी हैं. वे इन दिनों गाजियाबाद में एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी वो सामाजिक जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम करती रहती हैं। वे मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीत चुकी हैं.।ऋतु सुहास और यूपी कैडर के आईएएस सुहास एल.वाई. की शादी 2008 में हुई थी। दंपति के 2 बच्चे हैं।