बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कंपनी के चेक को स्केनिंग कर उस पर स्केन सिग्नेचर कर बैंक से रकम निकालने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले के आरोपी को बिहार के नवादा जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह फर्जीवाड़ा कर 4 लाख 35 हजार रुपए बैंक निकालने का प्रयास किया था।
बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि कुछ माह पूर्व इस मामले की शिकायत मिली थी। जिसमें बेमेतरा के विनीश छाबड़ा ने बताया था कि उनकी कंपनी के चेक के माध्यम से रकम निकालने का प्रयास किया गया है। कंपनी के स्केनिंग चेक पर हस्ताक्षर को स्केन कर पूणे की महाराष्ट्र बैंक की शाखा में जमा किया गया है। जिस पर आहरण के लिए 4 लाख 35 हजार की रकम भरी गई है। बैंक के माध्यम से इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी।
शिकायत की पड़ताल किए जाने पर इस फर्जीवाड़ा का बिहार कनेक्शन निकला। जिस खाते में रकम जमा करने के लिए चेक बैंक में जमा किया गया था, वह खाता आरोपी ने बिहार नवादा जिला अजमद नगर निवासी जावेद अख्तर के नाम पर है। बिहार पुलिस के माध्यम से जावेद (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी किसी चौधरी ने यह चेक उसे दिया था। पुलिस अब इस चौधरी नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं आरोपी मो. जावेद अख्तर के खिलाफ दफा 420 ,467 ,468, 471, भादवी के तहत कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में बेमेतरा कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा, एएसआई संतोष धुर्वे, कांस्टेबल पंचराम गोरबंधे , संदीप साहू व साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।