एटीम में अजीबोगरीब चोरी, 30 लाख में से महज 30 हजार चुराए, हरियाणा वासी दो युवक पकड़ाए

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एटीएम केश बाक्स का शटर तोड़ कर नगदी पार किए जाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोपियों ने केश बाक्स में मौजूद 30 लाख रुपए की रकम में से महज 30 हजार रुपए ही पार किए। हालांकि मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में हरियाणा निवासी दो युवकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिनके कब्जें से एटीएम से चुराई गई रकम बरामद कर ली गई है।

एटीएम केश बाक्स के शटर को तोड़े जाने की यह वारदात सिकोला बस्ती स्थित एटीएम बूथ में हुई थी। 28 अगस्त को एटीएम केश बाक्स में रिफिल करने गए स्टाफ को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद मामलें की शिकायत पुलिस में कई गई। शिकायत में बताया गया कि सिकोला बस्ती स्थित अग्रवाल कांप्लेक्स में एसबीआई की एटीएम मशीन में 23 अगस्त को 30 लाख रुपए की नगदी रखी गई थी। 28 अगस्त को जब बैंक स्टाफ रिफिलिंग के मौके पर पहुंचा तो मशीन के केश बाक्स का शटर टूटा हुआ था। गिनती करने पर 30 हजार रुपए की रकम कम निकली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 454, 380, 427 के तहत जुर्म दर्ज मामले की पड़ताल प्रारंभ की थी।

इसी दौरान डायल 112 को जेवरात सीरसा क्षेत्र में दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर युवकों को पकड़े जाने पर इस वारदात का खुलासा हुआ। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम जुबेर खान (28 वर्ष) तथा इब्राहिम (32 वर्ष) बताया। दोनों हरियाणा प्रदेश के निवासी है। आरोपियों ने बताया कि इस वारदात को शाम लगभग 5 बजे अंजाम दिया गया था। चोरी के दौरान एटीएम मशीन में कोई ग्राहक आ न जाए इस डर से हडबडी में महज 30 हजार रुपए की रकम ही निकाल पाए थे। आरोपियों के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।