दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। छत्तीसगढ़ अभियोजन अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष पद पर दुर्ग में पदस्थ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजेश त्रिपाठी निर्वाचित हुए है। एक मुलाकात के दौरान चर्चा में नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता वेतन विसंगतियों को दूर करने और अधिकारी कर्मचारियों को प्रताड़ना से संरक्षण प्रदान करने की होगी।साथ ही अभियोजन कार्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी संघ की मांग है कि जिस प्रकार से न्यायायिक अधिकारियों को आवास सुविधा उपलब्ध कराएं जाने का प्रावधान है वैसे ही अभियोजन अधिकारियों को भी आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जबकि अभियोजन संघ के सभी महत्वपूर्ण पदों पर सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निर्वाचित हुए हैं।नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष राजेश त्रिपाठी वर्तमान में दुर्ग जिले में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बता दें कि 21 अगस्त को रायपुर में छत्तीसगढ़ अभियोजन अधिकारी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें भारी संख्या में राज्यभर के अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए। चुनाव में प्रांताध्यक्ष के पद पर राजेश त्रिपाठी के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर माधुरी बांधे, महासचिव के पद पर गजेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर राघवेंद्र पांडेय एवं प्रांतीय संगठन एवं प्रचार सचिव के पद पर शुभम् तोमर भारी मतों से निर्वाचित हुए हैं। चुनाव का संचालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश वर्मा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आकाश शर्मा ने किया। यह संगठन जिला लोक अभियोजन अधिकारी (डी.पी.ओ.) व सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ए.डी.पी.ओ.) का है, जो प्रदेश के जिला व तहसील अदालतों में शासन की ओर से पीड़ित पक्ष की पैरवी करते हैं। साथ ही शासन के विभिन्न विभागों में कोई विधिक प्रश्न उत्पन्न होने पर उन्हें विधिक अभिमत प्रदान करते हैं।
