दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना से बचाव के लिए दुर्ग जिले को वैक्सीन प्राप्त हुई है। जिसे 18 से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को लगाया जाएगा। कल 12 अगस्त को नगर निगम, दुर्ग क्षेत्र में 13 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए है। इनमें से 3 केंद्रों में को-वैक्सीन तथा 11 केंद्रों में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। पद्मनाभपुर के विवेकानंद भवन, कुशाभाउ ठाकरे भवन आदित्य नगर तथा महावीर कोविड सेंटर में कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। इनके अलावा कुशाभाउ ठाकरे भवन व विवेकानंद भवन को छोड़कर अन्य सभी 11 केंद्रों में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी ।
निगम द्वारा जारी सूची के अनुसार कल गुरुवार को महावीर कोविड़ सेंटर, UPHC धमधा नाका, UPHC बघेरा, दिगम्बर जैन मंदिर, कृष्ण धर्मशाला गंजपारा, कुशाभाउ ठाकरे भवन आदित्य नगर, विवेकानन्द भवन पद्मनाभपुर, सिंधी धर्मशाला, खुशी पैलेस, गया बाई स्वास्थ्य केंद्र, बोरसी जोन कार्यालय, पुलगांव गायत्री मंदिर के साथ उरला ज़ोन कार्यालय में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

