युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस : दुर्ग में कार्यकर्ताओं ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का लिया संकल्प

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवा कांग्रेस द्वारा आज अपना 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया। शहर अध्यक्ष ने झंडारोहण किया। साथ ही समाज मे व्याप्त बुराइयों को जड़ मुक्त खत्म करने से लेकर जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक करने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शपथ लिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी एवं प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा के निर्देशानुसार दुर्ग शहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने झंडारोहण कर कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा ने झंडारोहण किया एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अनूप वर्मा ने युवाओं को शपथ दिलाया, जिसमें सामाजिक बुराइयों का खात्मा करने से लेकर जन-जन को सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग और जागरूक करने शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम पर प्रदेश सचिव विद्या यादव, युवा नेता गौरव उमरे, मोहित वालदे,मनदीप सिंह भाटिया, आमिर हमजा, अमन दुबे, उत्कर्ष उजवाने , शशांक सिंह बैस, मनीष सोनवानी, नीलेश, स्वतंत्रता ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, शुभम चंद्राकर, विजय साहू, हिमांशु सिन्हा,चिराग शर्मा, तनीश पाटनी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।