बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेमेतरा पुलिस ने रविवार को जुआ की एक बड़ी फड का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार कर फड में लगाई गई वा दो लाख रुपए से अधिक की नगदी रकम बरामद की है। मामले में जुआरियों के खिलाफ 13 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपियों की बलेनो कार भी पुलिस ने जब्त की है।
मामला बेमेतरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घिरवी से कातुलबोड जाने वाले मार्ग पर स्थित खार का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ है और ताश की 52 पत्तियों से बड़े पैमाने पर हार व जीत का दांव लगाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी अरविंद कुजुर के निर्देश पर एएसपी विमल कुमार बैस व एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में
टीआई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से सात जुआरियों को दबोचा गया। इनके कब्जें से जुआ की फड में लगाए गए 2,35,790 रुपए की नगदी रकम बरामद की गई। पुलिस की गिरफ्त में आए अनवर अली (48 साल) निवासी कोदवा, पीलाराम साहू (34 साल) निवासी नयापारा साजा, बिहारी राम साहू ( 35 साल) निवासी घोटवानी साजा, राजेन्द्र वैष्णव (40 साल) निवासी घोटवानी साजा, ईश्वर सिंह ठाकुर (56 साल) निवासी परपोडा देवकर, प्रकाश वर्मा (40 साल) निवासी तेन्दुआ साजा के खिलाफ 13 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्यवाही में बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा, एसआई. ढाल सिंह साहू, एएसआई अरविंद शर्मा, कांस्टेबल रविन्द्र तिवारी, राजकुमार भास्कर, संदीप साहू, हेमंत वर्मा, प्रवीण वर्मा, राजेश भास्कर, विजेन्द्र टंडन, महेन्द सोनवानी की महत्वपूर्ण भुमिका रही।