अरसनारा सरपंच की बर्खास्तगी की मांग, पंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। समीपस्थ ग्राम अरसनारा के सरपंच पवन साहू के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। पंच छोटू साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरपंच की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने. सरपंच द्वारा की जा रही मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कराए जाने की मांग भी की है।

ग्रामीण शुक्रवार की दोपहर पंच छोटू साहू के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे थे। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम में डबरी बनाए जाने के नाम पर तालाब किनारे लगे पेड़ों की अवैध कटाई करवा दी गई है। इन वृक्षों बेच कर अवैध कमाई की गई। इसके अलावा सरपंच पर पंचायत को विकास के नाम पर मिलने वाली राशि का भी दुरुपयोग किए जाने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की मनमानी का विरोध किए जाने पर झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजे जाने की धमकी दी जाती है। सरपंच के कृत्यों की जांच स्वतंत्र अधिकारी के माध्यम से करा कर उसे बर्खास्त किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई है।