दुर्ग, 09 अप्रैल।
राज्य सरकार की पहल पर चल रहे सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग में दूसरे दिन भी नागरिकों का उत्साह चरम पर रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह तिहार प्रदेश में पारदर्शी शासन, योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।
नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए 6 शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 291 आवेदन समाधान पेटियों में डाले गए। कहीं सड़क सीमेंटीकरण की मांग हुई, तो कहीं आवासीय पट्टे की जरूरत जताई गई। वार्ड 32 के नागरिकों ने अंधेरे में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों पर चिंता जताई और प्रकाश व्यवस्था की मांग की।

🔸 कहाँ-कहाँ से मिले आवेदन:
- नगर निगम परिसर – 96
- बोरसी जोन – 89
- आदित्य नगर जोन – 37
- उरला जोन – 18
- महात्मा गांधी स्कूल – 17
- चंद्रशेखर स्कूल – 34
इन सभी केंद्रों पर लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव समाधान पेटी में डाले। नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल खुद शिविरों का निरीक्षण करने पहुंचे और नागरिकों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को आवेदन भरने में सहयोग करें ताकि कोई भी अपनी बात रखने से वंचित न रहे।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, वीपी मिश्रा, गंगाधर ठाकरे, सोमलता साहू, शिवेंद्र साहू, और पूर्व पार्षद ज्ञानदास बंजारे भी मौजूद रहे।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नागरिक अपनी शिकायतें समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन देने की सुविधा उपलब्ध है।
शिविरों का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि समस्याओं का समयबद्ध निराकरण और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है, जिससे विकास कार्यों में गति लाई जा सके और समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।
