रायपुर, 09 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की संवेदनशील पहल ने भिलाई नगर निगम के सैकड़ों सेवानिवृत्त व दिवंगत अधिकारियों-कर्मचारियों के परिवारों के चेहरे पर खुशियों की बहार ला दी है। वर्ष 2018 से लंबित ग्रेच्युटी, जीपीएफ/सीपीएफ, अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और एरियर्स का भुगतान अब तेजी से पूरा किया गया है, जिससे लंबे समय से प्रतीक्षारत परिवारों को राहत मिली है।
💸 15 करोड़ रुपये दो दिन में हुए अंतरित
राज्य शासन की अनुमति के बाद केवल दो दिनों के भीतर 300 से अधिक पात्रों के खातों में ₹15 करोड़ की राशि अंतरित कर दी गई।

- ग्रेच्युटी भुगतान हेतु ₹10.85 करोड़ संचित निधि से
- जीपीएफ/सीपीएफ व अवकाश नगदीकरण हेतु ₹4.36 करोड़ लीज फ्री-होल्ड निधि से
🤝 कर्मचारी संघों ने जताया आभार
भिलाई नगर निगम के स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस तथा दिवंगत अधिकारियों के परिजनों ने श्री साव के रायपुर स्थित निवास पर पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन परिवारों में कोई बेटी की शादी, तो कोई इलाज या मकान निर्माण के लिए वर्षों से इस राशि की प्रतीक्षा कर रहा था।
🗣️ “आपकी संवेदनशील पहल से लौटी मुस्कान”
कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा –
“श्री साव की संवेदनशीलता और दृढ़ नेतृत्व ने न सिर्फ भुगतान सुनिश्चित किया बल्कि सैकड़ों परिवारों में मुस्कान भी लौटाई है।”
इस अवसर पर संजय शर्मा, शरद दुबे, विष्णु चंद्राकर, शशिभूषण मोहंती, कृष्णा देशमुख, सुरेंद्र सोनबेर, सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उप मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
✅ एक जिम्मेदार प्रशासन का प्रमाण
श्री अरुण साव के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि जब नेतृत्व जनहित के लिए प्रतिबद्ध हो, तो वर्षों से अटकी व्यवस्थाएं भी तेजी से हल हो सकती हैं।
