बारात में आई किशोरियों से सामूहिक अनाचार, एक आरोपी पकड़ाया, तीन की तलाश जारी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। चार युवकों द्वारा 2 किशोरियों के साथ गैंगरेप किए जाने की वारदात सामने आई है। आरोपी किशोरियों को गुमराह कर साथ ले गए और बंधक बनाकर जबरिया शराब पिलाई। जिसके बाद उनके सामूहिक अनाचार किया। इस मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। वहीं तीन की तलाश जारी है।

मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर का है। दोनों किशोरियां बारात में आयी थीं। आरोपियों ने मौका देखते ही उन्हें बंधक बनाया और फिर जबरन शराब पिलाकर चारों ने बारी-बारी उनसे दुष्कर्म किया।दुष्कर्म करने के बाद चारों आरोपियो ने पीड़िताओं को किसी को ये बात ना बताने की धमकी दी और मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
जिसके बाद किशोरियों ने घटना की जानकारी की अपने परिजनों को दी और मामले की शिकायत सीतापुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपियों के चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पीड़िता शादी में शामिल होने आयीं थी। जिन्हें अनिल भगत, मुकेश,अखिलेश और राजेंद्र द्वारा बंधक बनाया गया है और दोनों पीड़िता को शराब पिलाते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसमें 4 में से 1 आरोपी अनिल भगत की गिरफ्तारी कर ली गई है। जल्द ही अन्य फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।