उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने अपहरण की फर्जी कहानी गढ़ी। पुलिस ने फिरौती के लिए भेजे गए संदेश में स्पेलिंग की गलती से इस मामले का खुलासा किया। मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बंदरहा गांव का है, जहां संदीप नामक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी।
अपहरण की फर्जी साजिश
हरदोई में गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले संदीप ने अपने भाई के मोबाइल पर संदेश भेजकर फिरौती की मांग की। संदेश में लिखा गया था कि यदि पुलिस को सूचना दी गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस संदेश में ‘डेथ’ शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी गई थी, जिससे पुलिस को शक हुआ।
पुलिस की तत्परता और खुलासा
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदीप की खोजबीन शुरू की और उसे रूपापुर के पास से बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जौदान ने बताया कि जब संदीप से ‘डेथ’ शब्द की स्पेलिंग लिखवाई गई, तो उसने सच उगल दिया।
झूठी कहानी का कारण
पूछताछ में संदीप ने बताया कि 30 दिसंबर को शाहाबाद-आंझी मार्ग पर उसकी बाइक से एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर लग गई थी। बुजुर्ग के इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था करने में असमर्थ होने के कारण उसने यह अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी।
पुलिस की टीम ने की सराहनीय कार्रवाई
पाली थाने के उप निरीक्षक आशीष और सवायजपुर के उप निरीक्षक शिवशंकर मिश्रा के नेतृत्व में सिपाही सौरभ और मुनेंद्र सिंह की टीम ने संदीप को तलाश कर मामले का पर्दाफाश किया।
संदीप को जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।