नासिक की सड़कों पर देर रात पुलिस ने एक साहसिक अभियान में 28 किलो गांजा जब्त किया। मंगलवार तड़के 2 बजे आदगांव चेकप्वाइंट पर एक संदिग्ध लाल कार तेजी से निकल गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत आठ गश्ती वैन को कार का पीछा करने के लिए भेजा। यह पीछा नासिक के प्रमुख स्थलों जैसे आदगांव, द्वारका यू-टर्न, और केके वाघ कॉलेज से होकर गुजरा। आखिरकार, तस्करों को चक्रधर स्वामी मंदिर के पास घेर लिया गया।
नासिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अवैध हथियार, नशीले पदार्थ या विस्फोटक जैसी संदिग्ध वस्तुओं की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम तुरंत सक्रिय हो गया। नासिक पुलिस की 8 CR mobiles ने शहर में पीछा शुरू किया।”
कार की तलाशी में ट्रंक से 28 किलो गांजा बरामद हुआ। नासिक पुलिस ने भाऊ राव गंगुर्दे और बालकृष्ण पवार को इस सफल अभियान में उनके तेज निर्णय और उत्कृष्ट रणनीति के लिए हीरो करार दिया।