दिनदहाड़े घर से सोने के जेवरात व नगदी पार, मोहल्ला वासियों में दहशत, घुमंतू महिलाओं पर संदेह

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के शीतला नगर में आज दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने क्षेत्रवासियों को दहशतजदा कर दिया है। दिलचस्प यह है कि घर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटना सोमवार की दोपहर वार्ड क्रमांक 5 के शीतला नगर में राजेन्द्र देवांगन के निवास पर हुई है। राजेंद्र देवांगन अपनी पत्नी के साथ घर के सामने वाले कमरे में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान चोरों ने बगल के कमरे में रखी अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। समझा जा रहा है कि चोर घर के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए ओर घटना को अंजाम देकर चंपत हो गए। चोर आलमारी में रखे सोने का झुमका, मंगल सूत्र और फुल्ली, चांदी के करधन और दो जोड़ी साटी के साथ लगभग 10000 रुपए की नगदी रकम ले जाने में सफल रहे। मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
घुमंतू महिलाओं पर संदेह
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ मोहल्ले में दो महिलाओं को घुमते देखा गया था। महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था। इन्होंने एक घर में घुसने का प्रयास भी किया था। लोगों ने उन्हें मौके से भगा दिया था। समझा जा रहा है कि इन्हीं महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।