दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। समीपस्थ ग्राम कोलिहापुरी निवासी एक वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में जुनवानी गांव (बिलासपुर) में मौत को लेकर माहौल गरमा गया है। मृतक का शरीर जला होने और नाक से खून निकलने को लेकर परिजन अनहोनी की आंशका व्यक्त कर रहे हैं। मामले की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा गांव में चक्का जाम का प्रयास किया गया। बाद में पुलिस समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल शव को पुलिस की पहल पर जिला अस्पताल की मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है।
मृतक कृष्णा भारती (30 वर्ष) चंदखुरी स्थित समीर साबुन पावडर फैक्ट्री में ड्रायवरी का काम करता था। कल गुरुवार की रात वह माल डिलीवरी के लिए अपने घर कोलिहापुरी से मस्तूरी (बिलासपुर) के लिए निकला था। वाहन में उसके साथ हेल्पर भी था। शुक्रवार की सवेरे कृष्णा के परिजनों को फोन पर सूचना मिली की उसकी तबीयत खराब हो गई है। जिस पर कृष्णा के पिता बेद राम भारती मस्तूरी (बिलासपुर) के लिए रवाना हुए। जहां दोपहर को उन्हें जुनवानी गांव के पास खेत में कृष्णा का शव मिला। हेल्पर ने उन्हें बताया कि कृष्णा शौच के लिए खेत गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। पिता की मौजूदगी में शव को मस्तूरी अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्ट मार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
मृतक के भाई देवेंद्र भारती ने बताया कि कृष्णा पिछले लगभग दो साल से पिसेगांव निवासी समीर सेन की ग्राम चंदखुरी स्थित साबुन फैक्ट्री में ड्राइवर का काम कर रहा था। प्रायः माल की डिलीवरी करने वह गाड़ी लेकर बाहर आता-जाता था। गुरुवार की रात भी वह साबुन पावडर डिलीवरी के लिए निकला था। सवेरे उसकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिली। उसने बताया कि शव के गांव पहुंचने पर देखा गया कि कृष्णा के सीने और पेट का हिस्सा जला हुआ है और नाक के पास भी खून बहकर जमा हुआ था। जिससे कृष्णा की सामान्य मौत को लेकर शंका है। परिजनों से अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए शव का फिर से पोस्ट मार्टम कराए जाने तथा मामले की जांच किए जाने की मांग की है।
इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों देर रात ग्राम के समीप शव के साथ चक्काजाम करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला, पुलगांव टीआई उत्तर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। शव को सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। संभवतः कल शव का फिर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।