दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की सफाई व्यवस्था के साथ सफाई कामगारों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने का निर्देश महापौर धीरज बाकलीवाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए है। बरसात की स्थिति और सफाई को लेकर आज महापौर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। बैठक में विभाग प्रभारी व अन्य पार्षद भी मौजूद थे। बैठक में महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी तालाबों के साथ नालों व नलियों की अच्छी तरह से सफाई की जाए।
बैठक में महापौर ने कहा कि बरसात का सीजन आने वाला है। इसके पहले ही सफाई के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाए। बरसात के पानी निकासी तुरंत हो सके, इसके लिए नालों व नालियों की गहराई तक सफाई की जाए। सफाई कार्य के दौरान कामगार सुरक्षित रहें, इसके लिए उन्हें पर्याप्त संसाधन व गमबूट, जैकेट, ग्लोब्स सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाएं।
बैठक में उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गों पर बनाए गए यात्री प्रतिक्षालयों की नियमित सफाई करने के निर्देश भी बैठक में दिए। प्रतिक्षालयों को सप्ताह में एक बार पानी से धुलवाने की व्यवस्था करने की भी उन्होंने निर्देश दिए। मच्छर उन्मूलन के लिए जरूरत के हिसाब से टेमीफाॅस दवाई व्यवस्था करने तथा शहर का कचरा एकत्र करने हैण्ड कचरा डिब्बा की भी संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश भी उन्होंने सफाई अधिकारियों को दिए।