प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 5 जनवरी 2025 को दिल्ली के न्यू अशोक नगर और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के बीच 13 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) खंड का उद्घाटन किया। यह नया सेक्शन राष्ट्रीय राजधानी को उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ेगा। इससे पहले, नामो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ तक संचालित हो रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक नामो भारत ट्रेन में सफर किया और इस दौरान उन्होंने यात्रियों, विशेष रूप से बच्चों से बातचीत भी की।
इस नए सेक्शन के खुलने से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा और भी सुगम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।