छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार है, लेकिन इससे पहले आरक्षण प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। आज, 8 जनवरी को बिलासपुर जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली है।
बिलासपुर में तीसरी बार आरक्षण की सूचना जारी की गई है। इस बार आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और महिलाओं के लिए पद आरक्षित किए जाएंगे। आरक्षण प्रक्रिया ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सदस्य एवं अध्यक्ष पदों के लिए की जा रही है। इससे पहले दो बार आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित हो चुकी थी।
रायपुर जिले में भी आरक्षण प्रक्रिया जारी है। जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे से, जबकि धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, और अभनपुर के जनपद पंचायत कार्यालयों में 9 जनवरी को आरक्षण और आबंटन की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। राज्य के सभी जिलों में 11 जनवरी तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें, 11,664 ग्राम पंचायतें, 14 नगर निगम, 52 नगर पालिका परिषद और 123 नगर पंचायतें हैं, जहां इस बार चुनाव होंगे।