पश्चिम बंगाल की दो विधानसभाओं के चुनाव अनिश्चित काल के लिए चुनाव आयोग ने टाले

नई दिल्ली। कोविड मामलों की बढ़ती संख्‍या का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों समसेरगंज और जांगीपुर में चुनाव अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान में यह जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के चलते दो उम्‍मीदवारों के निधन के कारण इन दोनों सीटों पर वोटिंग नहीं हो पाई थी।
बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के सीईओ और उड़ीसा के सीईओ से मिले तथ्‍यों और इनपुट पर विचार तथा डिजास्‍टर मैनेजमेंट एक्‍ट 2005 के तहत जारी लॉकडाउन की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए दो सीटों पर चुनाव टालने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294  विधानसभाओं में 292 सीटों चुनाव कोरोना संक्रमण काल में कराए गए थे। इस चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीट में से 213 सीट जीती हैं। राज्य में मार्च और अप्रैल में आठ चरण में मतदान हुआ था। भाजपा 77 सीट जीतकर बड़ा विपक्षी दल बनी है। ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पार्टी को जीत दिलाई है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार सत्‍ता में वापसी कराई है लेकिन इस दौरान उन्‍हें नंदीग्राम की अपनी विधानसभा सीट गंवानी पड़ी।