कोविड पॉजिटिव रणधीर कपूर ICU में किए गए शिफ्ट, पहले से हालत में सुधार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर और भी खतरनाक होती जा रही है. हर तरफ से सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही हैं. महाराष्ट्र में तो कोरोना ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. अब एक्टर रणधीर कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में एडमिट हैं. हाल ही में करीबी सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि अन्य जांच कराने के लिए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. एक्टर इस समय मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं.

आईसीयू में किया गया शिफ्ट – 30 अप्रैल को रणधीर कपूर ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि- मुझे कोकिलाबेन अस्पताल के ICU वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां मेरे और टेस्ट्स किए जाने हैं. अस्पताल में ठीक तरह से मेरी देख-रेख की जा रही है और इसके लिए मैं टीना अंबानी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सब कुछ कंट्रोल में है. यहां मेरा बिल्कुल ठीक तरह से ध्यान रखा जा रहा है. सारा वक्त मैं डॉक्टर्स से घिरा रहता हूं.

इस लक्षण के बाद कराया कोविड टेस्ट – एक्टर ने बताया कि उन्हें कंपकंपी सी महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला. उन्हें हल्का बुखार भी था मगर अब बुखार ठीक हो चुका है. एक्टर के हेल्थ अपडेट की बात करें तो मौजूदा समय में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है और वे बेहतर महसूस कर रहे हैं.

स्टाफ के 5 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव – एक्टर 29 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद ही उन्होंने खुद को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करा दिया. उन्होंने कहा- मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि मैं कैसे इनफेक्टेड हुआ. मैं सरप्राइज्ड हूं. मैं ये भी बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के 5 अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेरे साथ वे पांचों भी इसी अस्पताल में हॉस्पिटेलाइज्ड हैं.

30 अप्रैल को खोया था छोटा भाई – बता दें कि आज से ठीक एक साल पहले ही रणधीर कपूर के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर का ऋषि कपूर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. परिवार समेत पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. अब दुर्भाग्यवश ठीक एक साल बाद एक्टर खुद कोरोना की चपेट में आ गए हैं और अस्पताल में एडमिट हैं. फिलहाल वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.