राजनीति करने की बजाय राज्य में संक्रमण से निपटने भाजपा सांसद करे सहयोग : देवेश मिश्रा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में हमारे भूपेश बघेल सरकार और बहुत ही संवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उसी प्रकार हमारे भाजपा के सांसदों को भी चाहिए कि वे अपने सांसद निधि से पूरे छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने सहयोग प्रदान करेे। सांसद जितने भी शासकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं वहां ज्यादा से ज्यादा जीवन रक्षक दवाएं वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधाए उपलब्ध कराए। साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम और स्पेशलिस्ट आईसीयू और इंटेंसिविस्ट डॉक्टर्स की टीम की व्यवस्था हेतु योगदान दें।


देवेश मिश्रा ने आगे कहा है कि आने वाला समय और भी विनाशकारी प्रतीत हो रहा है। इसलिए हम सभी को मिलकर राजनीतिक से ऊपर उठकर जनहित के कार्यों को करना चाहिए। जब हम सब स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने छत्तीसगढ़ की और अपने देश की रक्षा कर सकेंगे । प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि गरीब और मध्यम आय वर्ग और ऐसे लोग जो नित्य कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं साथ ही ऐसे सेवा प्रदाय दाता जिनकी आमदनी इस कोरोना काल में पूरी तरह चरमरा गई है ।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।खुद का व्यापार करने वाले छोटे छोटे व्यापारी, पत्रकार मीडिया से जुड़े हुए सभी कर्मी मजदूर ठेकेदार भवन इंजीनियर भवन निर्माता वकील और साथ ही छोटे छोटे कारीगर जैसे बढ़ई, कुम्हार, लोहार, सुनार, दर्जी को विशेष पैकेज दिया जावे। प्रत्येक राशन कार्ड धारी को निशुल्क खाद्य वितरण की व्यवस्था केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा की जाए जिससे कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे, साथ ही भोजन का अधिकार को जीने का अधिकार की तरह सरकार अमल में लाएं। इस दिशा में ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है।