दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए समर्पण के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने सहयोग राशि जुटाई और दो आक्सीजन कंसट्रेटर खरीदे। यह आक्सीजन कंसट्रेटर उन्होंने धमधा केयर सेंटर को दिये हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज धमधा कोविड केयर सेंटर देखने पहुँचे। यहाँ उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा की। एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि तहसील आफिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने यह सोचा कि इस आपदा के अवसर में सामाजिक संगठनों की तरह ही आगे आकर कोरोना मरीजों के लिए कुछ बेहतर करने की आवश्यकता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया। इस दौरान धमधा तहसीलदार रामकुमार सोनकर तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।