विश्व महिला दिवस : 42 महिलाओं ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज 42 महिलाओं ने रक्तदान कर महिला दिवस सार्थक किया व नारी शक्ति का संदेश दिया। नवदृष्टि फाउंडेशन व छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन द्वारा दुर्ग जिला चिकित्सालय में महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किय गया था। शिविर में पूर्वी आढ़तिया, नीति बल्लेवार, पूनम राजा, मीनल जायसवाल, गौरी आढ़तिया, तरुण आढ़तिया, दीपक बंसल, मुकेश राठी, पिता-पुत्र दिनेश शाह व दीपम शाह, अनिल चितलंगया व सानिध्य चितलांगिया, कयूरी बेन, नीता तन्ना, कोमल पटेल, ख्याति बेन, ज्योति तन्ना, वैशाली कारिया, फाल्गुनी कारिया, सरिता भट्टड़, समीक्षा देउलकर, जितेंद्र कारिया, विनय भाई पटेल, शशिकांत पटेल, रूपल गुप्ता सहित 42 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदान करने तरुण आढ़तिया ने अपनी पत्नी गौरी आढ़तिया के साथ राजनांदगाव से दुर्ग पहुँचे थे। वहीं कृष्णा सिन्हा, कोमल सिन्हा ने 60 किलोमीटर दूर से मोटरसाइकिल से सफर तय कर रक्तदान किया। रक्तदान करने सभी महिलाओं को पूर्वी आढ़तिया प्रोत्साहित कर रही थी। सामाजिक कार्यकत्र्ता रुचि रविंद्र ने रक्तदान कर अपने देहदान की घोषणा ब्लड बैंक में कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपी। नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, रितेश जैन, सुयश जैन, मुकेश राठी, विकास जायसवाल, दीपक बंसल, जितेंद्र हासवानी, नेहा कौशल ने ब्लड बैंक में उपस्थित रह रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया ने कहा महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था एवं इतनी अधिक संख्या में महिलाओं द्वारा रक्तदान करना समाज के लिए प्रेरणा है। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक स्टाफ लक्ष्मन, महेंद्र, प्रेम, कुलभूषण, राजलक्ष्मी, योगिता, निक्की, अलका, पुष्पांजलि, मनीषा, हेमलता, हेडटेक्नीशियन लतिका, आशा साहू, निगार परवीन, रूपेश सरपे, डॉ. अनिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर संपन्न कराया गया।

You cannot copy content of this page