दुर्ग (छत्तीसगढ़)। फेसबुक पर कमेंट को लेकर उपजा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद को लेकर भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भाजपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गई है।
सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय के खिलाफ पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टोरेट कि घेराव किया और सरोज पांडेय और उनके भाई राकेश पांडेय के मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वंय सेवक डॉ. दीप चटर्जी के घर पर हंगामा व तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि रविवार की दोपहर भिलाई के डॉ. दीप चटर्जी द्वारा फेसबुक पर शाही दशहरा आयोजन करने वालों के संबंध में टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से नाराज शाही दशहरा के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाली चारूलता पांडेय अपने दोनों पुत्रों और समर्थकों के साथ डॉ. चटर्जी के स्मृति नगर निवास पर पहुंच गई थी। जहां पर हंगामे के साथ घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौच व तोड़ फोड़ किए जाने का आरोप है। इस हंगामे के बाद दोनों पक्ष स्मृति नगर पुलिस चौकी पहुंचे थे। जहां पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने की बजाए दोनों पक्षों से आवेदन लेकर खानापूर्ति की थी। इससे डॉ. दीप चटर्जी समर्थक नाराज हो गए थे और उन्होंने चक्काजाम भी किया था।
इसके बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता इस घटना के लिए चारूलता की ननंद सांसद सरोज पांडेय के संरक्षण को जिम्मेदार बता रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मौके पर सरोज पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि डॉ. चटर्जी के समर्थन में दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय समर्थक खुल कर सामने आ गए हैं।