नई दिल्ली: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने 2024 का ईयर-एंडर डेटा जारी किया है, जिसमें भारतीयों की खाने-पीने की आदतों के दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। इस डेटा में खुलासा हुआ है कि बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने एक ही भोजन पर 5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए।
जोमैटो की रिपोर्ट के अनुसार, बिरयानी ने इस साल भी भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी और नौवीं बार लगातार यह देश की सबसे पसंदीदा डिश बन गई। 2024 में, जोमैटो ने 9 करोड़ से ज्यादा बिरयानी डिलीवर की, यानी हर सेकंड तीन से ज्यादा ऑर्डर।
पिज्जा रहा दूसरे स्थान पर
जोमैटो के “डाइनिंग आउट” सेक्शन में भी दिलचस्प ट्रेंड्स सामने आए। जहां बिरयानी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया, वहीं पिज्जा 5 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा। बिरयानी न केवल जोमैटो पर बल्कि स्विगी पर भी सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश रही।
भारतीयों का बिरयानी से लगाव
जोमैटो के आंकड़ों ने दिखाया कि भारतीयों का बिरयानी के प्रति प्रेम अनोखा है। इस साल कुल 9,13,99,110 प्लेट बिरयानी परोसी गईं। बिरयानी के अलावा पिज्जा और अन्य फास्ट फूड भी लोकप्रिय रहे, लेकिन बिरयानी को मात नहीं दे सके।